: छतरी लेकर चल रहे थे छह मजदूर, लटकते तार के संपर्क में आ गये दारू. शादी समारोह में लाइट ढोने वाले एक मजदूर की मौत करंट लगने से हो गयी. इस घटना में अन्य पांच लाइट ढोने वाले मजदूरों को भी बिजली के झटके लगे हैं. घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे दारू थाना क्षेत्र के मेढकुरी घाघरा बस्ती में घटी है. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गया. करंट से झुलस गये सभी लोगों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने भेलवारा निवासी मो शहनवाज उर्फ सानू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरिफ, आशिफ, राजा, दानिश व मतुनुल्लाह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. सभी सदर प्रखंड के भेलवारा गांव के रहनेवाले हैं. बताया गया कि मेढकुरी घाघरा में उत्तम मेहता के घर शादी थी. बारात बुधवार की रात इचाक प्रखंड जा रही थी. बारात निकलने के पूर्व लाइट की छतरी लिये छह मजदूर बैंड के आगे-आगे चल रहे थे. लाइट पार्टी को रात के अंधेरे में 11 हजार वोल्ट के लटकते तार की जानकारी नहीं थी. इसी बीच लाइट मजदूर शहनवाज का छतरी 11 हजार वोल्ट लाइन तार के संपर्क में आ गया, जिससे छतरी लिये अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गये. करंट लगने के बाद वहां चीख पुकार मच गयी. सभी को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. सीपीआई नेता महेंद्र राम ने बताया कि मृतक शहनवाज का परिवार काफी गरीब है. मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था. सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिवार को मुआवजा दें.
संबंधित खबर
और खबरें