चंदवा. थाना क्षेत्र के कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग डैम में नहाने गये एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक की पहचान सरोज नगर निवासी सुनील कुमार के पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के मृतक शिवम कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ साइकल से चटूआग डैम नहाने के लिए गया था. डैम के उत्तरी छोर पर नहाने के क्रम में शिवम अचानक डूबने लगा. साथ गए तीनों मित्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहराई काफी होने के कारण वे भी डूबने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे. ग्रामीण तैराकों ने तीन बच्चों को बचा लिया, जबकि शिवम काफी गहराई में चले जाने के कारण उसे तत्काल ढूंढा नहीं जा सका. डैम में बच्चों के डूबने की खबर क्षेत्र में आज की तरह फैल गयी. डूबे बच्चे के परिजन समेत आसपास के लोग यहां जमा हुए. इस बीच ग्रामीण गोताखोर जगेश्वर गंझू ने हिम्मत दिखाते हुए डैम में डूबे शिवम को बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन उसे लेकर आनन फानन में चंदवा सीएचसी पहुंचे. सीएचसी प्रभारी डा नीलिमा कुमारी, डॉ. प्रकाश बड़ाइक एवं डॉ. मनोज कुमार की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा डैम व अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. बीडीओ चंदन कुमार व पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार चंदवा अस्पताल पहुंचकर बच्चे के परिजनों ने मिलकर घटना की जानकारी ली. आवश्यक करवाई के बाद शिवम के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. शव के घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया घर का इकलौता बेटा था शिवम ज्ञातव्य हो कि शिवम के पिता सुनील कुमार झारखंड पुलिस के जवान हैं. मृतक शिवम उनका इकलौता चिराग था. जिसके असामयिक मौत के बाद परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. रो-रो कर उनका बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें