पदमा. पार्टी करने आये तीन दोस्तों में एक की मौत चमेली झरना में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान हजारीबाग शिवपुरी निवासी 19 वर्षीय शिवम कुमार (पिता संतोष बर्मा) के रूप में हुई. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जाती है. शाम सात बजे शिवम के साथ आये अन्य दो दोस्तों ने उसके पिता को जानकारी दी कि शिवम चमेली झरना में डूब गया है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस ने दोनों युवक (श्याम कुमार और पीयूष कुमार) को हिरासत में लेकर रात आठ बजे चमेली झरना पहुंची. इस दौरान पदमा पुलिस भी उपस्थित थी. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर पुलिस वापस लौट गयी. शिवम के परिजनों ने बताया कि उसकी स्कूटी और मोबाइल गायब हैं. चमेली झरना के पास झाड़ी में शिवम की शर्ट और जींस पैंट फेंकी हुई मिली.
संबंधित खबर
और खबरें