सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिरा युवक

50 फीट गहराई में गिरा, किसी तरह बची जान, लोगों से अस्पताल पहुंचाया

By DEEPESH KUMAR | April 10, 2025 8:43 PM
an image

: 50 फीट गहराई में गिरा, किसी तरह बची जान हजारीबाग. सेल्फी लेने के जुनून में एक युवक की जान आफत में पड़ गयी. युवक अपने दोस्तों के साथ पहाड़ से गिरते झरने के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और लगभग 50 फीट गहराई में गिर गया. हालांकि किस्मत ने उसका साथ दिया और वह बाल-बाल बच गया. कैसे घटी घटना : जानकारी के अनुसार शहर के सरदार चौक कुरैशी मुहल्ला के दो युवक तारीक अनवर और फैसल गुरुवार की सुबह पांच बजे बड़कागांव के मोतरना घाटी के लिए घूमने निकले. इस पहाड़ी व घाटी में गिरते झरना के पानी ने उनका मन मोह लिया. तारीक अनवर ने पहाड़ी की चोटी पर चढ़ कर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और पहाड़ी की खाई में जा गिरा. उसके दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उस खाई से निकालने में असफल रहा. ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया : फैसल ने बताया कि जहां पर दुर्घटना हुई थी, वहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं था. गिरने के बाद तारीक का कोई पता नहीं चल रहा था. उसने पहाड़ी की चोटी पर चढ़ कर करीब दस बजे अपने मुहल्ला व परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी. शहर से करीब चार पांच युवक मोतरमा पहुंचे. उसके बाद गांव वालों की मदद से युवक को खोज कर घायल अवस्था में बाहर निकाला और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version