हजारीबाग. जिले में अनाथ व निराश्रित बच्चों के आधार पंजीकरण और कानूनी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पहल की है. इसको लेकर गुरुवार को न्याय सदन भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राधिकार के अध्यक्ष, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने इस योजना को शुरू करने और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक टीम का गठन किया है, जिसका नाम साथी टीम रखा गया है. टीम में प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना, सीडीपीओ, यूआइडीएआइ के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, बाल विकास पदाधिकारी, जुवेनाइल यूनिट के पदाधिकारी, अनाथ बच्चों की देखभाल करने वाले संस्थानों के सदस्य, चार पैनल अधिवक्ता और चार पारा वॉलंटियर को शामिल किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें