खादी ग्राम उद्योग संघ के अध्यक्ष अभय व मंत्री बने रामप्रवेश

अगले तीन वर्षों के लिए नियामक मंडल के सदस्यों ने अध्यक्ष और मंत्री का चयन किया.

By SALLAHUDDIN | April 15, 2025 5:31 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग खादी ग्राम उद्योग संघ केंद्रीय कार्यालय एकपटिया में नियामक मंडल की बैठक हुई. अध्यक्षता शनीश कुमार सिंह ने की. इसमें अगले तीन वर्षों के लिए नियामक मंडल के सदस्यों ने अध्यक्ष और मंत्री का चयन किया. प्रस्ताव शशि शेखर सिंह एवं मुकुल कुमार मिश्रा ने लाया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी एवं मंत्री रामप्रवेश ठाकुर को बनाया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने बताया कि संस्था को मजबूत करते हुए राष्ट्र सेवा एवं खादी को जन-जन तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है. नवनिर्वाचित मंत्री रामप्रवेश ठाकुर ने कहा कि कई और बुनकर को प्रोत्साहित कर रोजगार उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है. मौके पर समाजसेवी सुदेश कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पांडे, पूर्व मंत्री भीम पंडित, डॉ बीके सिंह, शशि शेखर सिंह, मुकुल कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार पाठक, शंभु शर्मा, माधवी रखित, धनबाद से विमलेश कुमार, विभांशु कुमार सिंह, रामजय कुमार सिंह, सुशील कुमार चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, जमशेदपुर से रविंद्र कुमार ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा, मनोज कुमार राय, पालकोट गुमला से नितय सिंह, संतोष कुमार सिंह, हितेश रंजन, शैलेश चंद्रवंशी, बोधलाल हजाम, अर्जुन गोप, राजेश ठाकुर, गणपति दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version