ACB Trap: हजारीबाग से 40 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी अरेस्ट, एसीबी ने दबोचा

ACB Trap: हजारीबाग जिले के दारू अंचल के राजस्व कर्मचारी एवं उसके सहयोगी को 40 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वह म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था.

By Guru Swarup Mishra | July 18, 2024 7:20 PM
an image

ACB Trap: हजारीबाग, मिथुन कुमार-हजारीबाग जिले के दारू अंचल के हलका दो के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त को 40 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने गुरुवार को धर दबोचा. वह झुमरा निवासी संतोष कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था. राजस्व कर्मचारी सीमंत अपने करीबी छोटन प्रसाद के माध्यम से रिश्वत ले रहा था. पैसा जैसे ही छोटन ने पकड़ा, एसीबी की टीम ने कर्मचारी समेत छोटन प्रसाद को धर दबोचा. म्यूटेशन के नाम पर घूस लिया जा रहा था. दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी.

123 दिन लंबित रखने के बाद आवेदन कर दिया अस्वीकृत

संतोष कुमार ने अपने पिता प्रभु राम के नाम से खरीदी गयी 10 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के लिए 22 जून 2024 को ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसका केस नंबर 216/2024 है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी छह सितंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया गया था. जिसका केस नंबर 489/2023-24 था. इस आवेदन को 123 दिन लंबित रखा गया, फिर रिजेक्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा क रिश्वत नहीं देने की वजह से ही उनके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया.

म्यूटेशन के लिए मांग रहा था 60 हजार रुपए

पीड़ित ने दूसरी बार फिर से म्यूटेशन के लिए आवेदन किया और कर्मचारी सीमंत से मिले, तो 60 हजार रुपए पर म्यूटेशन करने की बात बनी. रिश्वत नहीं देने को लेकर उन्होंने एसीबी से संपर्क किया. एसीबी ने पहले मामले की जांच की और मामला जांच में सही पाया. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और गुरुवार को पहली किस्त 40 हजार रुपए देने के लिए दारू अंचल में आवेदक संतोष कुमार को भेजा. रिश्वत की रकम लेते ही एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया.

Also Read: ACB in Action: सरायकेला एलआरडीसी ऑफिस की क्लर्क को 8000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version