हजारीबाग. नये राज्य-कर कार्यालय भवन का उद्घाटन सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल, वाणिज्य-कर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त (प्रशासन) जीव नारायण मंडल सहित विभाग से जुड़े बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके पर मंत्री ने कहा राज्य को समृद्ध बनाने के लिए सभी उपायों पर काम हो रहा है. वाणिज्य-कर विभाग ने मानव संसाधन की कमी के बावजूद वित्तीय वर्ष में 85 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया है. विभाग में मानव संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. हजारीबाग में एडीशनल कमिश्नर (अपील) की नियुक्ति जून में होगी. केंद्र सरकार से राज्य को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. मंत्री ने इस पर चिंता जतायी है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा राजस्व संग्रहण करने में अधिकारी व्यवसायियों को तंग नहीं करें. वहीं, सभी व्यवसायी का दायित्व है कि वे नियम संगत और समय पर राजस्व दें. उन्होंने कहा फेंक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगेगी. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा विभाग में अधिकारियों की कमी है, जिससे टैक्स पेयर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. आयुक्त अमित कुमार ने कहा बेहतर प्रबंधन व पारदर्शी तरीके से राजस्व संग्रहण को प्रभावी बनाया गया है. वहीं अपर आयुक्त प्रशासन जीव नारायण मंडल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल राज्य-कर विभाग की उपलब्धियां गिनायीं.
संबंधित खबर
और खबरें