हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुरहेत गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां कुत्तों के हमले में 50 वर्षीय मानकी यादव (पिता स्व जतन महतो) की जान चली गयी. शनिवार की शाम गुरहेत गांव के मानकी यादव गांव के घोलटा झाड़ी के पास बकरियों को चराने गया था. इसी दौरान 15 की संख्या में आवारा कुत्तों ने बकरियों पर हमला कर दिया. मानकी यादव ने बकरियों को बचाने काे बचाने का प्रयास किया, जब कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो कर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने कुत्तों को किसी तरह भगाया, फिर मानकी यादव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लेकर आ गये, जहां उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि पांच दिन पहले भी मानकी यादव की पांच बकरियों को इन्हीं अवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल किया था. हजारीबाग जिले में आवारा कुत्तों का हमला बढ़ गया है. पिछले सात दिनों में कुत्ता काटने से घायल 474 लोग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं. 30 मार्च को 73, 31 मार्च को 75, एक अप्रैल को 60, दो अप्रैल को 75, तीन अप्रैल को 63, चार अप्रैल को 61 और पांच अप्रैल को 67 लोगों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें