हाॅली एंजल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद

100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, बोरी दौड़, रिले रेस और शतरंज जैसे खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

By IJHAR | March 19, 2025 5:11 PM
an image

सर्वाधिक पदक जीत कर शीर्ष पर रहा आर्यभट्ट हाउस चलकुशा. हॉली एंजल पब्लिक स्कूल चलकुशा में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के आर्यभट्ट हाउस, विवेकानंद हाउस, अशोक हाउस और चाणक्य हाउस ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, बोरी दौड़, रिले रेस और शतरंज जैसे खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके अलावा क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी खेल भी हुए. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. आर्यभट्ट हाउस सर्वाधिक पदक जीत कर शीर्ष पर रहा. खेल महोत्सव में चांद अंसारी, अर्चना कुमारी, अंजलि कुमारी, रीना कुमारी और ह्रदय पंडित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. संचालक अमरजीत वर्णवाल ने कहा कि खेल महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अनुशासन और खेल भावना को विकसित करना है. बीडीओ अमृता सिंह ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, खेल से जीवन में एकता की भावना उत्पन्न होती है. मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीकांत ठाकुर, सोनी वर्णवाल, नसीम आलम, विकास पाठक, संदीप कुमार, रामदेव महतो, गणेश शर्मा, राहुल कुमार, गुरूचरण यादव, गौतम सोनी, मुस्कान सिंह, रीता सिंह, रशीदा खातून आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version