राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डेंगू जागरूकता रैली निकाली गयी.

By PRAVEEN | May 16, 2025 9:45 PM
an image

हजारीबाग. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डेंगू जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी स्वास्थ्य सहिया शामिल हुई. सहिया हाथ में डेंगू से बचने के लिए बैनर, पोस्टर व तख्ती लिए हुए थीं. रैली को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि ने रवाना किया. माैके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने सलाह दिया कि जमे हुए पानी में कीटनाशक व जला हुआ मोबिल डालें, ताकि मच्छर उसमें अंडा नहीं दे सकें. पानी को ढंक कर रखें. कूलर, फ्रीज और फूलदान का पानी हर सप्ताह बदलें. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लें.

स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली

इचाक. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर इचाक सीएचसी के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए जन समुदाय को जागरूक करना है. बरसात के पानी का जमाव कहीं न हो. घरों में बाल्टी ड्रम के पानी ढंक कर रखें, छतों के ऊपर लगे टंकी को ढंक कर रखें, डाभ के पानी का सेवन कर उसके खोल को नष्ट कर दें, ताकि पानी नहीं जमे. प्लस टू हाई स्कूल देवकुली, मध्य विद्यालय तेतरिया समेत कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. मलेरिया टेक्नीशियन संत कुमार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय तेतरिया में बच्चों के बीच क्विज का आयोजन हुआ. उपकेंद्र देवकुली में डॉ शैलेंद्र रॉय ने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version