भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार

पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र दयानंद कुमार उर्फ ज्ञान कुमार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By PRAVEEN | May 14, 2025 9:09 PM
an image

केरेडारी. पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र दयानंद कुमार उर्फ ज्ञान कुमार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मूलचंद साहू बेंगवरी गांव के रहनेवाले हैं. ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने केरेडारी थाना में भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र सदानंद साहू और दयानंद कुमार पर कांड संख्या 97/2025 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें भाजपा नेता और दोनों पुत्रों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने ड्यूटी के दौरान वर्दी पर कॉलर पकड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया. विक्की ठाकुर ने लिखा है कि पांडू गांव की महिला पार्वती देवी शिकायत लेकर थाना पहुंची थीं. इसी दौरान मूलचंद साहू अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो से ओपी कार्यालय पहुंचे. थाना पहुंचते ही मूलचंद साहू ने हंगामा किया और अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूलचंद साहू के पुत्र सदानंद साहू को जेल भेज दिया. मूलचंद साहू ने आरोपों को किया निराधार मूलचंद साहू ने बताया कि नौ मई को पगार ओपी क्षेत्र के पांडू आगर टोला में उनके मकान को कोल कंपनी ने बिना मुआवजा दिये तोड़ दिया. मकान टूटने की सूचना मिलने पर उन्होंने कंपनी के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर 11 मई को आवेदन दिया. ओपी प्रभारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया. 12 मई को ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कर उसकी एक कॉपी लेकर ओपी पहुंचे, जहां विक्की ठाकुर ने उन्हें धमकी दी. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version