सेना के सम्मान में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली

भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:27 PM
feature

बड़कागांव. भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह हमारे लिए गौरव के समान है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि भारतीय सेना की जीत हमेशा हुई है. जिला महामंत्री रामपति राम ने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने सबक सिखा दी. हम सभी भारतवासी देश की सेना के कर्जदार हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मंडल सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला महामंत्री रामपति राम, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता सह पूर्व जीप सदस्य टुकेशवर प्रसाद, सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मंडल महामंत्री नरसिंह, शिबू मेहता, पूर्व महामंत्री इंद्र भूषण कुमार, अरुण मालाकार, कैलाश राणा, धर्मेंद्र प्रसाद, अनुज यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बरही में मार्केट बिल्डिंग का विरोध अनुचित: जिप उपाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version