बड़कागांव. भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह हमारे लिए गौरव के समान है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि भारतीय सेना की जीत हमेशा हुई है. जिला महामंत्री रामपति राम ने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने सबक सिखा दी. हम सभी भारतवासी देश की सेना के कर्जदार हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मंडल सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला महामंत्री रामपति राम, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता सह पूर्व जीप सदस्य टुकेशवर प्रसाद, सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मंडल महामंत्री नरसिंह, शिबू मेहता, पूर्व महामंत्री इंद्र भूषण कुमार, अरुण मालाकार, कैलाश राणा, धर्मेंद्र प्रसाद, अनुज यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें