थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगा रक्तदान शिविर

एजएलए नमूने लिये गये. यह नमूने जर्मनी भेजे जायेंगे, 90 दिन के बाद रिपोर्ट आयेगी.

By SALLAHUDDIN | March 28, 2025 4:35 PM
feature

हजारीबाग. मां सेवा समिति ट्रस्ट एवं वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर डीकेएमएसबीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया एवं नारायणा हेल्थ सिटी बेंगलुरु के सहयोग से लगाया गया. इसमें थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क एचएलए मैचिंग टेस्ट किया गया. शिविर का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मां सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव भगवत भावेश कुमार, नारायणा हेल्थ सिटी के डॉ विक्की ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में हजारीबाग के अलावा कोडरमा, चतरा, गिरिडीह सहित अनेक जिलों के 12 साल से कम उम्र के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे एवं उनके भाई-बहन तथा माता-पिता के एजएलए नमूने लिये गये. यह नमूने जर्मनी भेजे जायेंगे, 90 दिन के बाद रिपोर्ट आयेगी. इसमें जिनका भी शत प्रतिशत मिलान होगा, उनका बेंगलुरु में नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जायेगा. रक्तदान करने वालों में प्रभु प्रसाद कुशवाहा, सनोज मेहता, अल्पना रिचा बोदरा, पंकज प्रकाश सिंह, रितेश कुमार पांडे, साहिल कुमार, अमरदीप कुमार सिंह, अभय कुमार रजक, कृष्ण कुमार वर्मा, आयुषी राज, सुजीत कुमार, सिद्धांत नारायण, राजकुमार विजय, शिवेश विजय, अंशुल एक्का शामिल हैं. शिविर को सफल बनाने में भगवत भावेश, धनंजय कुमार, राजकुमार महथा, राहुल दास, विनीत छाबड़ा, मनोज कुमार, राजन कुमार, प्रीतम पांडे, पप्पू, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रणय सहाय, टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, राजेश कुमार, पूनम कुजूर, गोपाल कुमार, अजीत कुमार का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version