बड़कागांव़ बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन गंदगी व झाड़ियां से घिर गया है. भवन के सामने स्थित नाली हमेशा जाम रहती है. इसकी सफाई के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. गंदगी के कारण राजस्व कर्मचारी का भवन बंद रहता है. ऐसे में लोगों को जमीन के मोटेशन व रसीद कटवाने में परेशानी होती है़ राजस्व कर्मचारी भवन बंद रहने से ग्रामीण कर्मचारियों को ढूंढते रहते हैं. मालूम हो कि जल जमाव की समस्या को देखते हुए तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा यहां वर्ष 2023 में नाली का निर्माण कराया गया था. नाली टैक्सी स्टैंड से राजस्व कर्मचारी भवन तक बनी है़ निर्माण के बाद से नाली की सफाई नहीं हुई़ नाली जाम रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है़
संबंधित खबर
और खबरें