योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरीक्षण अभियान चला

जिले में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सभी 16 प्रखंडों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समेकित निरीक्षण एवं समीक्षा अभियान चलाया गया.

By VIKASH NATH | July 15, 2025 6:30 PM
feature

भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बच्चों के साथ किया भोजन 15हैज105में- बच्चों के साथ माध्यान भोजन करते पदाधिकारी 15हैज106में- अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह केरेडारी स्कूल का निरीक्षण करते हजारीबाग. जिले में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सभी 16 प्रखंडों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समेकित निरीक्षण एवं समीक्षा अभियान चलाया गया. उपायुक्त ने नामित वरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण कर जनता दरबार आयोजित करने तथा शिकायतों, आवश्यकताओं एवं सुझावों को प्राथमिकता से सुनकर उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अभियान के तहत वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने नामित प्रखंडों का निरीक्षण किया. विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया. इसका उद्देश्य केवल भोजन की गुणवत्ता परखना ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि बच्चों को स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन समय पर मिल रहा है. इसके अतिरिक्त विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, स्कूल प्रबंधन समिति की सक्रियता और शिक्षण व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया. अधिकारियों ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, ऑनलाइन म्यूटेशन, लंबित मामलों की संख्या एवं निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की. स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और चिकित्सीय सेवाओं की जांच की गयी. कृषि एवं आपदा प्रबंधन के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्रों की कार्यशीलता, किसानों से वास्तविक धान क्रय, भंडारण एवं भुगतान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना, लाभुकों तक सीधा लाभ पहुंचाना और अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. सभी पदाधिकारियों को निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर डीडीसी इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, एसडीओ सदर, बरही भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, डीआरडीए निदेशक मां देव प्रिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बरही दीपा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version