प्रखंड में 65 लोगों का फालेरिया से ग्रसित होना चिंता का विषय : धीरज कुमार

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम-2025 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठन को लेकर बैठक हुई.

By VIKASH NATH | August 1, 2025 10:38 PM
an image

फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के तहत 10 अगस्त तक चलेगा अभियान अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को सहयोग करना चाहिए : बीडीओ 1हैज11में- बैठक में बीडीओ व अन्य पदमा. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम-2025 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ निधि रजवार ने की. संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने किया. बैठक में प्रमुख वीणा देवी, डब्ल्यूएचओ के इएम संतोष पांडे, वीबीडी सुपरवाइजर मो इरशाद, परिवार कल्याण कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह उपस्थित थे. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि दस अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों को आगे आकर लोगों को जागरूक करना होगा. कार्यक्रम में किसी भी मुखिया के शामिल नहीं होने पर बीडीओ ने चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगामी छह अगस्त को प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सहिया के साथ बैठक की जायेगी. बताया गया कि पदमा प्रखंड में 65 लोग फाइलेरिया की बीमारी से ग्रसित है, जो लाइलाज है. इस बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाना आवश्यक है. दस अगस्त को इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रत्येक पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधि फाइलेरिया की दवा खिलाकर करेंगे. जिससे लोगों में विश्वास जगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version