कटकमसांडी. पुलिस ने गुरुवार को खुटरा गांव से मवेशी लदे पिकअप वाहन को जब्त किया. उक्त वाहन पर आठ मवेशी लदे थे. थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा है. खुटरा गांव में उक्त वाहन को रोकने की कोशिश की गयी. पुलिस को देख चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. बरामद मवेशियों को पिंजरा पोल सोसाइटी भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ झारखंड पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें