वीर चौहरमल की 712वीं जयंती मनायी

कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट हों: जनार्दन पासवान

By REYEJ | April 5, 2025 3:54 PM
an image

कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट हों: जनार्दन पासवान बरकट्ठा. पर्यटन स्थल सूरजकुंड धाम में शौर्य शिरोमणि वीर चौहरमल की 712वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान ने की. मुख्य अतिथि चतरा विधायक जनार्दन पासवान, पासवान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बैजू गहलौत, हजारीबाग अनुसूचित जाति जनाधिकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश पासवान, चंद्रशेखर आजाद, भीखी राम मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने वीर चौहरमल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. कार्यक्रम में बरकट्ठा, चलकुशा, बरही व इचाक प्रखंड क्षेत्र से पासवान समाज के लोग शामिल हुए. जनार्दन पासवान ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो. समाज में फैली कुरीतियों को त्यागना है और हम सबको आपस में मिल कर रहना है. संचालन प्रखंड सचिव मुन्नीलाल पासवान ने किया. मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष राजेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष बिनोद पासवान, रामचंद्र पासवान, जयप्रकाश राम, मुंशी पासवान, अभिराम पासवान, राजकुमार पासवान, बासुदेव पासवान, कार्तिक पासवान, अजय पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version