शतरंज प्रतियोगिता का आगाज, हजारीबाग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एंजेल हाई स्कूल में तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 शुरू हुआ.

By PRAVEEN | May 11, 2025 9:52 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एंजेल हाई स्कूल में तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 11 से 15 मई तक चलेगी, जिसमें 13 राज्यों के 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. टूर्नामेंट में चार वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग लिए हैं. यह प्रतियोगिता नौ राउंड में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 300 टेबल लगाये गये हैं. प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था हजारीबाग पुलिस अकादमी में की गयी है. खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने के लिए बस सेवा उपलब्ध करायी गयी है. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कोई भी खेल खेलने से आनंद मिलता है. जीत-हार खेल की एक सतत प्रक्रिया है जिससे होकर हर खिलाड़ी गुजरते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप पूरी निष्ठा से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें. चेस दिमाग और अनुभव का खेल है. इसे खेलने वाले का दिमाग हमेशा शार्प रहता है और यह मानसिक व्यायाम में सहायक होता है. कार्यक्रम के डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है. इससे हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन की विश्वसनीयता और आयोजन क्षमता पर खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ा है. उद्घाटन समारोह में में एंजेल हाई स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल, हजारीबाग जिला चेस संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, चीफ आर्बिटर विशाल मिंज, आर्बिटर विकार कुमार, जमशेदपुर संगठन के सचिव जयंत भुईयां सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

विजेताओं को मिलेगा 4.5 लाख का पुरस्कार

प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल 4.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गयी है. प्रथम स्थान पानेवाले खिलाड़ी को 71,000 रुपये, द्वितीय को 40,000 रुपये, तृतीय को 25,000 रुपये, चतुर्थ को 15,000 रुपये, पांचवें को 11,000 रुपये, छठे से दसवें को 8,000 रुपये, 11 से 15 को 6,500 रुपये, 16 से 25 को 5,500 रुपये और 26 से 35 स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को 3,500 रुपये दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version