हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एंजेल हाई स्कूल में तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 11 से 15 मई तक चलेगी, जिसमें 13 राज्यों के 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. टूर्नामेंट में चार वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग लिए हैं. यह प्रतियोगिता नौ राउंड में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 300 टेबल लगाये गये हैं. प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था हजारीबाग पुलिस अकादमी में की गयी है. खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने के लिए बस सेवा उपलब्ध करायी गयी है. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कोई भी खेल खेलने से आनंद मिलता है. जीत-हार खेल की एक सतत प्रक्रिया है जिससे होकर हर खिलाड़ी गुजरते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप पूरी निष्ठा से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें. चेस दिमाग और अनुभव का खेल है. इसे खेलने वाले का दिमाग हमेशा शार्प रहता है और यह मानसिक व्यायाम में सहायक होता है. कार्यक्रम के डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है. इससे हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन की विश्वसनीयता और आयोजन क्षमता पर खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ा है. उद्घाटन समारोह में में एंजेल हाई स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल, हजारीबाग जिला चेस संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, चीफ आर्बिटर विशाल मिंज, आर्बिटर विकार कुमार, जमशेदपुर संगठन के सचिव जयंत भुईयां सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें