विष्णुगढ़. जमुनिया नदी में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को भगवान की प्रतिमा काे नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण की शुरुआत महायज्ञ स्थल से हुई. भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल-नगाड़े और वाद्य यंत्रों से पूरा विष्णुगढ़ गुंजायमान होता रहा. शोभायात्रा के आगे-आगे भगवान भास्कर और बजरंगबली का पताका लेकर श्रद्धालु चल रहे थे. शोभायात्रा विष्णुगढ़ के महावीर चौक, अखाड़ा चौक, तेली मुहल्ला, रामा दुर्गा स्थान, सात मील चौक चौराहा से गुजरते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पानी और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. नगर भ्रमण में महिलाएं झूमती-गाती दिखीं. हल्की बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार बबलू, आनंद राम, सचिव नवल किशोर वर्मा, उप-सचिव शंकर गोस्वामी, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रयाग सोनी, सक्रिय सदस्य त्रिवेणी स्वर्णकार, जगदीश स्वर्णकार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बबलू सिंह, युगल स्वर्णकार, सुरेश भगत, मोहन लाल बरनवाल, पुरन प्रसाद साहू, चमारी नायक, गुरु प्रसाद साव, अजय साव, शेखर सुमन, निर्मल कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थें.
संबंधित खबर
और खबरें