चरही. सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने शुक्रवार को सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने जीएम सत्यजीत कुमार के साथ क्षेत्र के खदानों का निरीक्षण किया. साथ ही मानसून के पहले कोयले के उत्पादन और ओबी के लक्ष्य का निर्धारण करने का निर्देश दिया. सीएमडी ने कहा कि मानसून सत्र में खदानों में पानी भर जाने से उत्पादन प्रभावित होता है. उन्होंने केदला वाशरी, कोतरे प्रस्तावित परियोजना, परेज, तापीन नॉर्थ और साउथ परियोजना का निरीक्षण किया़ तापीन साउथ परियोजना में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया. आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी निर्धारित लक्ष्य को सुरक्षित तरीके से समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद जीएम और अधिकारियों के साथ चरही सीसीएल गेस्ट हाउस में बैठक की़ इस अवसर पर एसओपी पलव चक्रवर्ती, तापीन साउथ पीओ मनोज कुमार पांडेय, तापीन नॉर्थ पीओ रविंद्र नारायण सिंह, परेज पीओ संजय कुमार सिंह, केदला पीओ सतीश कुमार त्रिवेदी, एरिया सुरक्षा ड्रॉ रंजीत कुमार बिमल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें