डेंगू को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : डॉ शशि

राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने की.

By PRAVEEN | May 14, 2025 9:26 PM
an image

हजारीबाग. राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने की. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. पिछले साल 111 डेंगू और 25 चिकुनगुनिया मरीजों की पहचान की गयी थी. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीपीएचएच चिकुनगुनिया की जांच निशुल्क की जाती है. आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिलमुनी प्रसाद ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए कोई दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. बीमार व्यक्ति चिकित्सा परामर्श का पालन करते हुए पूरी तरह ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि जमे हुए पानी को खत्म करना संभव नहीं हो, तो उसमें कीटनाशक या जला हुआ मोबिल डाल देना चाहिए. पानी की टंकी को ढंककर रखें. घर की छत पर अनावश्यक रूप से सामान न रखें, जिससे बारिश का पानी जमा हो सके. कूलर, फ्रीज और फूलदान में पानी हटाकर सप्ताह में एक दिन अवश्य सुखा दें. एडिज मच्छर दिन में काटता है, इसलिए दिन में भी बिना मच्छरदानी के न सोयें. बुखार को नजरअंदाज नहीं करें. बैठक में जिला बीबीडी सलाहकार मैमूर सुल्तान, मलेरिया निरीक्षक महेंद्र पाल, एफएलए रामाशंकर, फैज आलम व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version