हजारीबाग. उप विकास आयुक्त(डीडीसी) इश्तियाक अहमद ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी योजना की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीडी जेनरेशन, जियो टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस की स्थिति, जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीडीसी ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति में लक्ष्य से कम प्रदर्शन करने वाले बीडीओ व बीपीओ पर नाराजगी जाहिर की. कम प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीओ को कार्य की प्रगति में सुधार करने और क्रियान्वित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही बिरसा कूप सिंचाई योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं और बिरसा हरित ग्राम योजना में पीडी जेनरेशन को 90 प्रतिशत तक ले जाने का निर्देश दिया. उन्होंने आवास योजना से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास योजना के वैसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो चुकी है और जो स्थायी पलायन कर चुके हैं, उनका फील्ड वेरिफिकेशन एक सप्ताह के अंदर करें. डीडीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर संचालित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें. बैठक में डीआरडीए निदेशक मां देवप्रिया, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें