विष्णुगढ़. प्रखंड के चौथा में रामराज्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में विष्णुगढ़, बगोदर एवं अन्य दूसरे प्रखंड से लोग पहुंचे. मेला में बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले लगाये गये हैं. मेला में काफी भीड़ है. मेला में प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गयी है. रविवार को हवन का कार्यक्रम किया गया. शनिवार की रात में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में दर्शक जुटे थे. सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही रामराज मेला का समापन हो जायेगा. श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर मेला का आनंद उठा रहे हैं. भगवान रामचंद्र का राज्याभिषेक होने की खुशी में यहां रामराज मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. रामराज पूजनोत्सव 11 अप्रैल से चल रहा है, जो 14 अप्रैल को समाप्त होगा. पूजा सह मेला को सफल बनाने के लिए कमेटी से जुड़े लोग लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें