बरही. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें व 203 कोबरा वाहिनी के 17वें स्थापना दिवस पर सात दिवसीय समारोह की समाप्ति पर मंगलवार को रक्तदान व पौधरोपण किया गया. कोबरा 203 के कमांडेंट पवन कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, शौर्य चक्र से सम्मानित उप कमांडेंट विक्रांत कुमार ने बरही मुख्यालय कैंप परिसर में सैकड़ों पौधे लगाये. वॉलिंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें कमांडेंट पवन कुमार सिंह, कावा अध्यक्षा अनुपमा सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, श्वेता कुमारी, उपासना सिंह, सहित कोबरा जवानों ने रक्तदान किया. इसके अलावा सात दिन तक चले खेलकूद के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये. नागरिक व प्रशासन क्षेत्र के लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें