हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल हजारीबाग के बच्चों ने जेईई मेंस 2025 के सेकेंड फेज में शानदार प्रदर्शन किया. विद्यालय के 32 छात्रों ने 80 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया है. इसमें अमन पंडित ने 99.3 परसेंटाइल प्राप्त कर किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ रजनीश ने अमन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. अन्य सफल बच्चों में सपना कुमारी 98.69 परसेंटाइल, आर्यन कुमार 95.3, अभिजीत सत्यम 94.66, अनीश कुमार पांडे 93.47, शुभम प्रसाद 92.458, सौम्या पलक 92.19, रक्षित कुमार 91.910, वर्षा 91.0111 , अनुभव सहाय 91.012, मोहित कुमार गुप्ता 90.613, ऋचा पंडित 90.114, अमन कुमार 89.9215, श्रितोषी आर्या 88.516, वर्षा कुमारी 88.5, ख्याति श्रीवास्तव 88.417, आयुष- 87.618, अलोना 86.7219, सनुज 86.720, शिवम कुमार 85.8721, आयुष राज 85.622, भवानी कुमारी 85.423, सत्य प्रकाश 85.324. उत्सव राज 84.425, देवराज कुमार 84.2926, दीक्षा कुमारी 84.0927, रमज़ा इलियास 83.628, अनुष्का 83.329, अस्मित प्रभाव 83.030, आदित्य 82.9532. दीप्ति कुमारी ने 81.8 परसेटाइल प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें