हजारीबाग. सड़क सुरक्षा और हिट एंड रन मामलों को लेकर सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की़ साथ ही जिस जगह बार-बार दुर्घटना हो रही है, उन स्थानों को चिन्हित कर कारणों का विश्लेषण करने की बात कही. उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को बढ़ावा देने, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक लगाने की जरूरत पर जोर दिया. उपायुक्त ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियानों की योजना बनाकर उन्हें धरातल पर उतारें. इसे लेकर पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभाग बेहतर समन्वय से काम करें. उपायुक्त ने दनुआ घाटी में तत्काल चिकित्सा सहायता और अन्य आपातकालीन सेवाएं, एंबुलेंस उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, सिविल सर्जन, सीसीआर डीएसपी, मोटर वाहन निरीक्षक, सदर सीओ, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमंडल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रांची व हजारीबाग के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रोड सेफ्टी की टीम और जिला ग्रामीण विकास समिति के प्रतिनिधि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें