हजारीबाग. रौनियार वैश्य ट्रस्ट समिति की मासिक बैठक गुरुवार को बंशीनाथ चौक स्थित मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर हुई. अध्यक्षता प्रो अरविंद कुमार गुप्ता ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हजारीबाग रौनियार धर्मशाला विवाद के शीघ्र समाधान की मांग प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों से की जायेगी. मामले में उदासीनता जारी रहने पर समिति धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर विचार कर रही है. विवाद नहीं सुलझने की स्थिति में दोनों कमेटियों को भंग कर आम चुनाव कराने की मांग की जायेगी. नवनिर्वाचित समिति ही धर्मशाला का संचालन करेगी. समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए अगस्त के अंत तक एक महाअधिवेशन आयोजित करने पर सहमति बनी, जिसमें समाजहित में कुछ योजनाओं की घोषणा भी की जायेगी. बैठक में मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अमित गुप्ता, युवा अध्यक्ष विनोद गुप्ता, संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, तरुण गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विकास महाजन, राजू गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद गुप्ता, प्रो अनिल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, मदन प्रसाद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, रूपक महाजन, अजय कुमार गुप्ता, गणेश गुप्ता, कुश गुप्ता, विवेक गुप्ता, सुभाष गुप्ता, चंद्र मोहन बाबू एवं समाज के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें