बरकट्ठा. प्रखंड के झुरझुरी में रविवार को शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद सुरक्षा के ख्याल से और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने झुरझुरी में 14 अप्रैल से अगले आदेश तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. झुरझुरी मस्जिद के समीप श्रीनाथ होनहोगा, ज्वाला कुमार, रवि रंजन, तरबेचवा मस्जिद के समीप याशिर हुसैन रिजवी, अशोक ठाकुर, जनसेवक, धानेश्वर गोप तथा झुरझुरी के यज्ञ स्थल के पास अमित कुमार दुबे, मिंटू कुमार रजक, कैलाश प्रसाद कुशवाहा को प्रतिनियुक्त किया गया है. बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता को दंडाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें