नवविवाहिता की मौत के बाद दफनाने को लेकर विवाद

कटकमसांडी के गोविंदपुर गांव में नवविवाहिता की मौत के बाद शव दफनाने का विवाद पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझाया गया.

By PRAVEEN | May 9, 2025 9:55 PM
an image

कटकमसांडी. कटकमसांडी के गोविंदपुर गांव में नवविवाहिता की मौत के बाद शव दफनाने का विवाद पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझाया गया. लड़की के मायकेवाले शुक्रवार को डेढ़ बजे शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने पर सहमत हुए.

दहेज हत्या का आरोप, मामला गरमाया

आठ मई को पेलावल ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में नवविवाहित मैहर परवीन (पिता स्व. शाह आलम खान) का शव ससुराल में मिला. परिजनों ने दहेज को लेकर पीट-पीट कर हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया. उनका कहना था कि ससुराल पक्ष ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग की थी, जिसे न देने पर मैहर परवीन को मार दिया गया.नवविवाहिता की मौत के बाद परिजन गुस्से में थे और शव को कब्रिस्तान में न दफना कर ससुराल के आंगन में ही दफनाने की मांग कर रहे थे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

पति ने भी किया आत्महत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार मैहर परवीन की मौत के बाद उनके पति इसराइल अंसारी उर्फ मोनू अंसारी (पिता इब्राहिम अंसारी) ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मालूम हो कि मैहर परवीन और इसराइल अंसारी की शादी 20 अप्रैल 2025 को हुई थी. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि लड़की के पिता शाह आलम खान की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version