संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करें

त्योहारों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी ने की तैयारियों की समीक्षा

By DEEPESH KUMAR | March 11, 2025 8:49 PM
an image

त्योहारों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी ने की तैयारियों की समीक्षा हजारीबाग : होली एवं रमजान को लेकर की गयी प्रशासनिक तैयारी की आयुक्त पवन कुमार तथा बोकारो प्रक्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को समीक्षा की. इस संबंध में समाहरणालय में बुलायी गयी बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को शांति समिति में जोड़ें. संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करें. असामाजिक तत्वों को चिह्नित करें. आयुक्त ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने, कंट्रोल रूम में एंबुलेंस की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी को लेकर दिशा-निर्देश दिया. डीआइजी ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, क्विक रिस्पांस टीम प्लान तैयार करने, 24 घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रखने, होलिका दहन स्थल को चिह्नित करने, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा. आयुक्त एवं डीआइजी ने कोयला एवं बालू के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, हृदीप पी जनार्दन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, राज्य कर सहायक आयुक्त ध्रुव नारायण राय, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, नौशाद आलम, शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, सीआइएसएफ के कमांडेंट विशाल शर्मा, सहायक कमांडेंट एल गौतम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version