हजारीबाग. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया. मौके पर पिंटू कुमार दांगी, संदीप कुमार पासवान, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार, नौशाद अंसारी, रोहित कुमार, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, पवन केसरी, नकुल कुमार सिंह और विकास कुमार ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. रक्त की कमी को देखते हुए 18 मई की सुबह 10 बजे से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में एक और रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, मुकीम अख्तर और निहाल राज का विशेष सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें