विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. सीओ नित्यानंद दास ने कहा कि बाबा साहेब के बनाये गये संविधान में प्रदत्त अधिकारों के कारण हमें अपनी अभिव्यक्ति की आजादी मिली है. उनके बताये रास्ते का अनुसरण करना चाहिए. वार्डन ज्योति कुमारी ने कहा कि विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें बाबा साहेब की जीवनी, बाबा साहेब के विचार, संविधान पर चर्चा समेत कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला जायेगा. इस अवसर पर क्विज, चित्र लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता हुई. गुरु प्रसाद स्वामी कहा कि सामाजिक न्याय और सामाजिक समता के लिए आज भी संघर्ष की जरूरत है. कार्यक्रम में मुखिया रामचंद्र यादव, लक्ष्मी देवी, शिक्षिका लीलावती कुमारी, हेमा कुमारी, हेमंत कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार यादव, संतोष कुमार, पूर्णिमा कुमारी, किरण कुमारी, बबीता देवी, बालेश्वर प्रसाद, लखन प्रसाद समेत विद्यालय की सभी बालिकाएं उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें