स्मृति: होम्योपैथ के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनायी गयी

होम्योपैथ में छोटी और जटिल बीमारियों का इलाज संभव : सांसद

By SALLAHUDDIN | April 10, 2025 5:36 PM
an image

होम्योपैथ में छोटी और जटिल बीमारियों का इलाज संभव : सांसद हजारीबाग. विश्व होम्योपैथ दिवस एवं होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती एचएमएआई के नेतृत्व में गुरुवार को प्रोवेस रिसोर्ट में मनायी गयी. इस वर्ष की थीम अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान है. इसका उद्देश्य होम्योपैथ के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गहन अध्ययन और वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, विशिष्ट अतिथि डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, जदयू के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामानंद तिवारी, समाजसेवी शेफाली गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर, एचएमएआई के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश शंकर समेत होम्योपैथ चिकित्सकों ने डॉ हैनिमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि खानपान और अपनी जीवन शैली पर ध्यान देने की सभी को जरूरत है. होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से छोटी से छोटी और जटिल बीमारियों का इलाज संभव है. विधायक अमित कुमार यादव एवं उज्ज्वल दास ने चिकित्सा क्षेत्र में होम्योपैथ की नियमित आवश्यकता पर बल दिया. एचएमएआई के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश शंकर ने कहा कि होम्योपैथ केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो चिकित्सा के सिद्धांत पर आधारित है. कहा कि आज के इस समारोह में हम सभी चिकित्सक इस पद्धति को और अधिक लोकप्रिय एवं सुलभ बनाने के संकल्पों को दोहराने के लिए एकत्रित हुए हैं. कार्यक्रम में होम्योपैथ चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों, दवा व्यवसाय से जुड़े सदस्यों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ नवेंदु शंकर, डॉ ज्ञानेंदु जयपुरियार, डॉ शंकर मोदी, डॉ स्नेहाशु साहा, डाॅ अनिल कुमार, डॉ आनंद कुमार शाही, डॉ सृजन जयपुरियार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अभय कुमार सिन्हा, डॉ पवन कुमार, डॉ हरिओम शरण श्रीवास्तव, डॉ रंजना, डॉ रंजीत कुमार दांगी, डॉ अमित कुमार, डॉ शैलेश कुमार, डॉ आरके त्रिवेदी, डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ इंद्रदेव प्रसाद, डॉ विशेश्वर ठाकुर, डॉ नसीम, डॉ जय प्रकाश, डॉ ऋषि वर्मा, डॉ श्वेता जानव्ही, डॉ नीतू सोंधी, डॉ एसके वर्मा, डॉ अभिलाषा, डॉ शैलेंद्र कुमार राय, डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ राजेश कुमार मिश्रा समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version