हजारीबाग. विभावि कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने विभावि स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ यामिनी सहाय को नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल आगामी दो वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है. निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह को डॉ यामिनी सहाय को पदभार सौंपने का निर्देश दिया गया है. डॉ यामिनी सहाय सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगी. डॉ अमित कुमार सिंह पिछले दो वर्ष से दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष तथा योग केंद्र के निदेशक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. उनका विभागाध्यक्ष का कार्यकाल 21 मई 2025 को खत्म हो चुका था. हालांकि, योग केंद्र के निदेशक का दायित्व अभी उन्हीं के पास रहेगा. डॉ यामिनी सहाय 2015 से दर्शनशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2013 से 2015 तक केबी महिला कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग में अध्यापन का कार्य किया था. डॉ सहाय को सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय, दुमका में भी शैक्षणिक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें