27हैज115में- खदान में भरा पानी केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के बारियातु-कंडाबेर के जंगल मे स्थित अवैध कोयले की खदान में लापता तीन लोगों का निकालने का प्रयास बंद कर दिया गया है. इस आपदा से निपटने के लिए कोई प्रशासनिक गतिविधि नही दिखाई पड़ रही है. 25 मई की रात बारिश होने के कारण अवैध खदान में पुनः पानी भर गया. जिसके कारण एनडीआरएफ़ की टीम वापस चली गयी. टीम के लोगों ने ग्रामीणों से कहा कि खदान के पानी सूखने के बाद सूचना मिलने पर दोबारा खदान में डूबे लोगों को खोजने की कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर गांव के प्रबुद्ध लोगो ने पंचायत के मुखिया दिनेश साव की अध्यक्षता में कंडाबेर मैदान में आपदा से निपटने के लिए एक बैठक बुलायी. बैठक के बाद एनटीपीसी द्वारा दिये एक बड़ी मशीन मंगलवार के शाम खदान में भेजा गया. साथ ही हजारीबाग उपायुक्त से बड़ी बड़ी मशीनें मांगने का निर्णय लिया गया. मुखिया दिनेश साव ने कहा कि पानी हर हाल में सुखाया जायेगा एवं लापता लोगो को ढूंढने का प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें