बिजली चोरी करते आठ लोग पकड़ाये, प्राथमिकी

प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

By PRAVEEN | April 24, 2025 11:36 PM
an image

बरकट्ठा. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आठ लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया, जिसमें गैड़ा निवासी इंद्रदेव मोदी, चुगलामों निवासी गांगो रविदास, राजन रविदास, चौहान पासवान, बरकंनगांगों निवासी राम बाबू कुमार, पेमा महतो, लिलधारी यादव व सद्दाम अंसारी के नाम शामिल है. उक्त लोगों के खिलाफ सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल सत्यनारायण भोक्ता ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि यह अभियान बिजली बिल बकाया रखने तथा पोल से टोका लगाकर अतिरिक्त फेज खींचकर बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ चलाया गया था. पकड़े गये लोगों पर बिजली विभाग द्वारा आर्थिक जुर्माना भी लगया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार से ज्यादा बाकी है, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं को मीटर लगाना अनिवार्य है.

कदमा देवी मंडप से दानपेटी की चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version