कई प्रखंडों में बिजली संकट

उपभोक्ता परेशान

By SUNIL PRASAD | July 26, 2025 10:48 PM
an image

हजारीबाग. जिले के दारू, टाटीझरिया, सदर, बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में दो दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है. उपभोक्ताओं को दो-तीन घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उनमें नाराजगी है. 25 जुलाई को कवालू विद्युत सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण दारू और टाटीझरिया क्षेत्र प्रभावित हुए. वहीं, बड़कागांव 33 केवीए लाइन में गड़बड़ी से बड़कागांव और केरेडारी में 25 व 26 जुलाई की रात बिजली आपूर्ति ठप रही. सिलवार, मेरू, डेमोटांड, पसई, कूद, रेवाली समेत कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरायी रही. जानकारी के अनुसार, डीवीसी से निकलने वाले सर्किट तीन और चार को एक साथ जोड़ दिया गया है. सर्किट दो से बड़कागांव और केरेडारी तथा सर्किट तीन से दारू, कवालू, टाटीझरिया और सदर क्षेत्र को बिजली मिलती है. बारिश के कारण किसी एक सर्किट में खराबी आने पर दोनों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. इन दोनों सर्किटों को 55 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि फिलहाल केवल 35 मेगावाट ही आपूर्ति हो रही है. ओवरलोड के कारण तकनीकी गड़बड़ी बढ़ रही है. विद्युत सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि डीवीसी के बीटीपीएस में खराबी के कारण दोनों सर्किटों को एक साथ जोड़कर आपूर्ति की जा रही है. स्थिति सामान्य होने में करीब एक माह का समय लग सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version