बिजलीकुदर टोला में वर्षों बाद बहाल हुई बिजली

बेलकप्पी पंचायत के बिजलीकुदर गांव में वर्षों बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी है.

By PRAVEEN | May 28, 2025 9:35 PM
feature

बरकट्ठा. बेलकप्पी पंचायत के बिजलीकुदर गांव में वर्षों बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी है. बिजलीकुदर टोला के ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए मुखिया ललिता देवी व झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय का आभार जताया है. जानकारी हो कि लगभग सात-आठ वर्ष पूर्व बिजलीकुदर में एक नया टोला बसाया गया था, जहां बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया और धीरेंद्र पांडेय को समस्या से अवगत कराया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के एसी, एइ, जेइ व अन्य पदाधिकारियों से मिलकर लेटर हेड पर आवेदन दिया था. बिजली आने से टोला वासियों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर नंदू राणा, अर्जुन ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, राजेंद्र गोस्वामी, भीम राणा, मोहन राणा, रवि गोस्वामी, सूरज राणा, रोहित ठाकुर, लक्ष्मण नायक, मनीष पांडेय, असगर मियां, रामेश्वर नायक, मनोज राणा, लीलधारी ठाकुर, नरेश ठाकुर, द्वारिका गोस्वामी, सुनील राणा, मनीष कुमार, चंचला राणा, केबुना खातून समेत अन्य लोग मौजूद थे.

सौ केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version