गांव में हाथियों के घुसने से दहशत में लोग बरकट्ठा. बरकंनगांगों पंचायत के छुतहरी कटिया में हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने रविवार की रात उत्क्रमित मवि छुतहरी कटिया के गोदाम की खिड़की और दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर रखे लगभग डेढ़ क्विंटल चावल खा गये व सभी सामान को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग दो दर्जन छोटे-बड़े हाथी हैं. प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि हाथियों के गांव में प्रवेश करने से रात भर ग्रामीण दहशत में रहे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है. सोमवार को हाथियों का झुंड मुरली कटिया पहाड़ के समीप जंगल में डेरा डाल रखा है.
संबंधित खबर
और खबरें