बरकट्ठा. बरकट्ठा की सबसे व्यस्ततम बाजार रोड के संकीर्ण होने के कारण आये दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा व थाना प्रभारी गौतम उरांव ने पुलिस जवानों के साथ कार्रवाई की. ज्ञात हो कि बरकट्ठा चौक जीटी रोड से बाजारटांड़ जाने वाले मुख्य मार्ग के अगल-बगल सब्जी दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाने से एक साथ दो गाड़ियों का परिचालन नहीं हो पाता है, जिससे जीटी रोड पर जाम लग जाता है. संज्ञान लेते हुए सीओ श्रवण कुमार झा ने बरकट्ठा चौक पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और सब्जी विक्रेताओं को बाजारटांड़ में स्थानांतरित किया. उन्होंने निर्देश दिया कि अब कोई भी बाजार रोड मुख्य मार्ग व चौक के पास दुकान लगाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें