बरही चौक से हटेगा अतिक्रमण हटेगा, सब्जी बाजार शिफ्ट होगा

बरही चौक बाजार में अतिक्रमण, गंदगी और ट्रैफिक की समस्या को लेकर शुक्रवार को बरही अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने की.

By PRAVEEN | May 9, 2025 9:54 PM
an image

बरही. बरही चौक बाजार में अतिक्रमण, गंदगी और ट्रैफिक की समस्या को लेकर शुक्रवार को बरही अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने की. मौके पर समस्याओं पर विचार-विमर्श के बाद कई अहम फैसले लिये गये. तय हुआ कि धनबाद रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार को हटाकर एनएच परिसर व भामाशाह स्कूल के पास खाली स्थान पर लगाया जायेगा. हजारीबाग रोड के सर्विस लेन पर लगने वाले मछली बाजार को जिला परिषद के बस स्टैंड व बरहीडीह स्थित मछुआरा शेड में स्थानांतरित किया जायेगा. साथ ही बरही चौक पर ऑटो लगाने पर रोक लगा दी गयी. चौक से 300 मीटर के दायरे को नो पार्किंग जोन निर्धारित किया गया. साफ-सफाई की व्यवस्था नागरिक सहयोग से की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी बरही पूर्वी पंचायत, बरही पश्चिमी पंचायत और कोनरा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व पंचायत सचिवों की होगी. साफ-सफाई का खर्च दुकानदारों और ठेले वालों के आर्थिक सहयोग से पूरा किया जायेगा. बैठक में बरही डीएसपी अजित कुमार विमल, एलआरडीसी अजय भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा खलखो, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार, प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम, बरही पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, कोनरा पंचायत समिति सदस्य मो. सागिर, मो यूसुफ, विजय कुमार और टिंकू आलम मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version