.मक्का की खेती से बढ़ा किसानों का मुनाफा

हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इस चिलचिलाती धूप में मक्का की फसल लहलहा रही है. इससे हर दिन किसानों को मुनाफा हो रहा है.

By PRAVEEN | May 11, 2025 9:32 PM
an image

बड़कागांव. हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इस चिलचिलाती धूप में मक्का की फसल लहलहा रही है. इससे हर दिन किसानों को मुनाफा हो रहा है. बड़कागांव के स्थानीय बाजारों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो मक्का मिल रहा है. कोलकाता और हजारीबाग के व्यापारी बड़कागांव बाजारों से 15 रुपये प्रति किलो की दर से मक्का खरीद कर अन्य राज्यों और जिलों के ऊंचे दाम में बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं.

गर्मी में सब्जियों की खेती का विकल्प बना मक्का

भीषण गर्मी में सब्जियों की खेती में कीट प्रकोप का खतरा कम करने में मक्का की फसल बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रही है. खेतों की उर्वरा शक्ति को संतुलित करने में प्राकृतिक रूप से सहयोग करने वाली मक्का की फसल से किसान बेहतर लाभ कमा रहे हैं. प्रति एकड़ किसानों को 25 से 35 हजार रुपये का फायदा हो रहा है. मक्का की फसल के बाद पौधे का उपयोग पशु आहार के रूप में किया जा रहा है. खेतों में बचे जड़ का हिस्सा रोटावेटर से जुताई के बाद खाद के रूप में मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में भी फायदेमंद साबित हो रही है.

तीन सीजन में हो रही मक्का की खेती

किसान बहुल क्षेत्र बड़कागांव में पूर्व के वर्षों में सिर्फ खरीफ सीजन में ही मक्का की खेती की जाती थी. धान के बाद सर्वाधिक रकबे में बोई जाने वाली मक्का की खेती अब तीन सीजन में की जाने लगी है. खरीफ के अलावा रबी सीजन में मक्का लगाने वाले बहुसंख्यक किसान अब गर्मी के दिनों में भी बड़े रकबे में मक्का की खेती कर रहे हैं.

किसान मक्का की खेती पर देने लगे हैं जोर

बेरोजगार युवक भी करने लगे हैं मक्का का व्यापार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version