इचाक. स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को करियातपुर में जल सहिया द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. पीएचइडी विभाग से जुड़े स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम के तहत सिटिजन फीडबैक बढ़ाने पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल से फीडबैक दिया. इसके बाद चौक के आसपास आम लोगों से भी फीडबैक दिलवाया गया. जल सहिया संघ की जिलाध्यक्ष सपना शर्मा ने बताया कि बीडीओ संतोष कुमार के निर्देश पर यह पहल की गयी है. मोक्तमा, देवकुली और करियातपुर की जल सहिया ने गांव का भ्रमण कर लोगों को बरसात में जल जमाव रोकने व साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी, जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके. कोषाध्यक्ष मंजू देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, बिंदिया कुमारी, रवि कसेरा, वार्ड सदस्य अजय कसेरा, मुनिया देवी, संजय कुमार, सूरज महतो, ब्रजेश साव व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें