बड़कागांव. प्रखंड के पश्चिमी पंचायत स्थित नटराज नगर, गोरा बाजार, विधायक मुहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया. शिविर रात 8:30 बजे से शुरू किया गया. पर्यवेक्षक तरुण शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया के जीवाणु रात्रि के समय ही हमारे शरीर में एक्टिव मोड में रहते हैं, इसलिए ब्लड जांच रात में की जाती है. शिविर में 307 लोगों के ब्लड का सैंपल लिया गया. शिविर को सफल बनाने में भीबीडी सुपरवाइजर राखी कुमारी, सविता कुमारी, मनोज प्रभाकर, नितेश रंजन, अमित कुमार, शक्ति कमलेश, अवधेश कुमार, मुकेश रवि, रोहित कुमार, वार्ड सदस्य अनीता देवी, सोनी कुमारी, शीला देवी, ममता देवी, किशोर कुमार, तिलेश्वरी देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी व सपना देवी ने सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें