इचाक. खरेय गांव निवासी गीता देवी की 24 मई की रात हुई मौत के मामले में मृतिका की बहन सूची गांव, थाना पदमा निवासी ने सखी देवी ने इचाक थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में मृतिका के पति सूरज रविदास, ससुर कार्तिक रविदास, सास सरिता देवी, दादी सास मंदोदरी व प्रदीप रविदास (सभी खरेय गांव, इचाक निवासी) तथा मालो देवी (कुटुमसुकरी), कौशल्या रविदास व ललिता देवी (शिला, सिमरिया) को आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतिका की सास सरिता देवी व मौसी सास मालो देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें