नगर भ्रमण के पहले श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना विष्णुगढ़. भास्कर धाम उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी के तट पर जनमानस के सहयोग से नवनिर्मित सूर्य मंदिर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को ध्वजारोहण किया गया. श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण के पहले पूजा अर्चना की, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. नगर भ्रमण की शुरुआत महायज्ञ स्थल जमुनिया नदी के तट से की गयी, जो विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय, करोंज मोड़, हॉस्पिटल चौक, सात मील मोड़, रमुवां दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, बाजार टांड़, आंबेडकर चौक, कसेरा मोहल्ला, बलियागंज होती हुई पुन: महायज्ञ स्थल पहुंची. श्रद्धालु अपने हाथों में महावीर पताका लेकर जयकारा लगा रहे थे. ढोल एवं नगाड़े की आवाज से क्षेत्र गुंजायमान हो गया. ध्वजारोहण यात्रा में समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें