हजारीबाग. बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. उनके साथ सदर एसडीएम बैद्यनाथ कामती सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. फ्लैग मार्च पेलावल, कटकमसांडी, लोहसिंगना, बड़कागांव और इचाक थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया. इसके अलावा बरकट्ठा, बरही, विष्णुगढ़ और चलकुशा में भी पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर आमजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य सभी समुदायों के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बकरीद को आपसी भाईचारे के साथ मनायें और किसी प्रकार की अफवाह अथवा उकसावे से दूर रहें. फ्लैग मार्च के साथ-साथ जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठकें भी की, जिनमें पेयजल, बिजली, साफ-सफाई व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है. किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है.
संबंधित खबर
और खबरें