चौपारण. मध्य विद्यालय सेलहारा में संसदीय व्यवस्था के तहत बुधवार को बाल संसद का गठन हुआ. सर्वप्रथम सभी वर्गों को संसदीय क्षेत्र में विभाजित किया गया. अध्ययनरत बच्चों ने मतदान कर सांसदों का चुनाव किया. इसके पूर्व नामांकन, जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया की गयी. निर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को मतदान कर चुना. प्रधानमंत्री शिवराज कुमार, उपप्रधानमंत्री श्रुति कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सलोनी कुमारी, उपस्वास्थ्य मंत्री राधा कुमारी, स्वच्छता मंत्री विशाल कुमार, उपस्वच्छता मंत्री सिफत खातून, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री इरशाद अंसारी, सना अफरोजी, पोषण मंत्री दीपा कुमारी, चाहत परवीन, उपस्थिति मंत्री संध्या कुमारी, अर्चना कुमारी, शिक्षा मंत्री प्रीति कुमारी, दुर्गेश कुमार, कौशल विकास मंत्री रुनझुन कुमार, विकास मंत्री सुमित कुमार, पर्यावरण मंत्री प्रणिका कुमारी, कोमल कुमारी, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री सावन कुमार, मनोज कुमार तथा सूचना एवं संपर्क मंत्री रितिका कुमारी, पल्लवी कुमारी व दीपिका कुमारी को चुना गया. वहीं विपक्ष का नेता सुनील कुमार को बनाया गया. नवचयनित मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक रामखेलावन रविदास, जनार्दन प्रसाद वर्मा, शिक्षक जन्मेजय सिंह, विजय कुमार, राजेंद्र रविदास, रामचंद्र साहू, राकेश कुमार सिंह, डैजी कुमारी सिंह, रंगीना कुमारी, विकास कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें